मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

नामांकन को लेकर पूर्ण हुई प्रशासनिक तैयारी

सुपौलः वीरपुर में नामांकन को लेकर पूर्ण हुई प्रशासनिक तैयारी।


वीरपुर। तीसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 45 छातापुर विधानसभा अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। गौरतलब हो कि कोरोना काल में हो रहे चुनाव को ध्यान में रखते हुए नामांकन की प्रक्रिया में भी कई बदलाव किए गए हैं। इस बार प्रत्याशियों को पहली बार ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा दी गई है। प्रत्याशियों को इस बार समर्थकों की भीड़ नामांकन के समय जमा करने की इजाजत नहीं होगी। मान्यता प्राप्त दल के प्रत्याशी दो समर्थक एवं निर्दलीय प्रत्याशी 10 समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
चार जगह पर किया गया बेरिकेडिग
अनुमंडल मुख्यालय तक पहुंचने से पूर्व तीन जगह यथा प्रखंड मोड़, किसान भवन एवं अनुमंडल के मुख्य द्वार के पास बैरिकेडिग की गई है। जहां पुलिस बल की तैनाती की गई हैं।
थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही जाने की मिलेगी अनुमति
मुख्य गेट के पार कार्यालय में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्क्रीनिग सेंटर पर प्रवेश करने वालों की थर्मल स्क्रीनिग होगी। उसके बाद ही अंदर प्रवेश मिलेगा। थर्मल स्क्रीनिग सेंटर पर डॉ कशिश राजा, एएनएम शबनम सुमन, चंचला कुमारी, बिभा कुमारी, मिटू कुमारी को लगाया गया है। अंदर प्रवेश के उपरांत प्रतीक्षा के लिए समर्थकों एवं प्रत्याशियों के बैठने के लिए पंडाल लगाया गया है। ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो। एकल खिड़की पर जमा होगा नामांकन पत्र
वहीं एकल खिड़की भी बनाई गई है। जहां नामांकन पत्र जमा किया जा सकेगा। वहां सहायक राजेश पंडित एवं मु. फिरोज अंसारी को जिम्मेदारी दी गयी है। हेल्प डेस्क के प्रभारी दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह के साथ छातापुर के सीओ सुमित कुमार सिंह को बनाया गया है। यहां अरविद पाठक, जयशंकर प्रसाद, आदित्य झा, सुनील सिंह, वनवीर कुमार, दिनेश कुमार सिंह, राजेश कुमार को सहायक के रूप में जिम्मेदारी दी गयी है। जो प्रत्याशियों को नामांकन की प्रक्रिया में मदद करेंगे। निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एआरओ बसंतपुर देवनानंद कुमार सिंह, प्रधान सहायक रोहणी झा, कुमार मनोज, नरसिंह वर्मन, चंदन कुमार, नीरज कुमार, पंकज दास जिम्मेवारी संभालेंगे। कम्प्यूटर पर नामांकन प्रक्रिया को दर्ज करने की जिम्मेवारी कम्प्यूटर ऑपरेटर धर्मेन्द्र एवं सुभाष को सौंपी गयी है।
नामांकन का समय
नामांकन के समय 11 बजे से लेकर तीन बजे निर्धारित किया गया है। इस बीच किसी समय प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन कर सकते हैं।
नामांकन प्रारंभ होने से पूर्व किया गया अभ्यास
कल से शुरू होने वाले नामांकन से पूर्व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एआरओ बसन्तपुर देवनानंद कुमार सिंह की अगुवाई में नामांकन से पूर्व अभ्यास वर्ग चलाया गया। ताकि नामांकन शुरू होने पर किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसमें नामांकन प्रकिया में लगाए गए अधिकारी एवं कर्मियों ने हिस्सा लिया।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...