नाबालिग युवती के साथ बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार।
लखनऊ। सांपला एरिया में नाबालिग युवती के साथ बलात्कार करने के आरोप में रोहतक पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा। प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक कुलबीर सिंह ने बताया कि थाना एरिया के गांव की रहने वाली महिला ने दिनांक 01.10.2020 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर धारा 354ए,376,506,34 भा.द.स. व पोस्को एक्ट के तहत अभियोग अंकित किया गया। जांच में सामने आया कि गांव के रहने वाले दो लड़के उसकी 14 वर्षीय लड़की के साथ अश्लील छेड़छाड करते है। फोन पर लड़की को तंग करते है। लड़की को उनका कहना न मानने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देते है। युवकों ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया है। मामलें की जांच महिला निरीक्षक सुशीला द्वारा अमल में लाई गई। दौराने जांच पीडिता का मेडीकल परीक्षण कराया गया। पीडिता के मजिस्ट्रेट के समक्ष कथन अंकित कराए गए। पीडिता की काउंसिलिंग कराई गई तथा कानूनी सहायता उपलब्ध कराई गई। दिनांक 04.10.2020 को 23 वर्षीय आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है। मामलें की गहनता से जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.