रविवार, 25 अक्टूबर 2020

मुसीबतों में सांसद ने 'पीएम' मोदी से की मांग

मिर्जापुर। प्राइम वीडियो पर यह सीरीज आते ही लोग इसे देखने में जुट गए। अब ये वेब सीरीज मुश्किल में पड़ सकती है। दरअसल, मिर्जापुर शहर यूपी में स्थित है और मिर्जापुर जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने इसके खिलाफ जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किया है और इसके खिलाफ जांच की मांग का ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि, मिर्जापुर वेब सीरीज के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है। इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है। मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं। दरअसल, मिर्जापुर वेब सीरीज ओटीटी प्लैटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 22 अक्तूबर को रिलीज हुई थी। वैसे सीरीज 23 अक्तूबर को आधिकारिक रूप से दर्शकों को देखने के लिए उपलब्ध हुई। इसके दूसरे भाग ने भी धूम मचा दी है। अब सांसद की इस मांग से इस वेब सीरीज के सामने मुश्किल नजर आ रही हैं। देखना है कि सरकार इस पर क्या कार्रवाई करती है।                                   

              

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...