गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

मुरादनगर में तैनात पुलिसकर्मी की संदिग्ध मौत

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र में तैनात एक पुलिसकर्मी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। विकास यादव नामक पुलिस का यह जवान ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर पीसी56 पर तैनात था। सिपाही की मृत्यु उस समय हुई जब वह ट्यूबवेल पर नहा रहा था। मुरादनगर के मिल्क चाकरपुर गाँव के पास हुई इस घटना में मौके मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने विकास को ट्यूबवेल की हौद में गिरे हुए देखा। घटना से पहले वे अपनी बाइक से गश्त के लिए निकले थे। विकास को मुरादनगर से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि विकास की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, जिससे मौत का कारण साफ हो पाएगा।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...