रविवार, 4 अक्टूबर 2020

मेडिकल स्टोर से चोरों ने उड़ाई हजारों की नगदी

मेडिकल स्टोर से चोरों ने उड़ाई हजारों की नगदी।


बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र नवादा शेखान निवासी ओम प्रकाश मेडिकल स्टोर चलते हैं। शनिवार को रोज की तरह रात 10 बजे मेडिकल बन्द करके घर चले गए थे। शनिवार की रात चोरों ने किसी समय शटर काट कर हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। रविवार कि सुबह करीब 4 बजे रोड से गुजर रहे मंदिर के पुजारी ने देखा तो मेडिकल मालिक को फोन सूचना दी। मेडिकल मालिक ने आकर देखा तो सन्न रहे गए और बताया की गल्ले से 35 हजार की नकदी और सामान गायब है। चोरी की सूचना 112 पुलिस को दी मौके पर पुलिस ने चोरों की छानबीन शुरू कर दी।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...