शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

मनोरंजनः अफ्रीकनो की लाजवाब डांस परफॉर्मेंस

रैंड। अफ्रीकनो ने लजवाब डांस परफॉर्मेंस दी। इस बीच किसी ने अफ्रीकन हॉरर थीम पर डांस परफॉर्म किया तो किसी ने वहां के कल्चर को रिप्रजेंट किया। डांस के लिए तरह-तरह के प्रॉप्स भी यूज किए गए थे। अफ्रीकी नृत्य को "एफ्रो" के नाम से भी जाना जाता है, जो मुख्य रूप से उप-सहारा अफ्रीका के नृत्य को संदर्भित करता है, और संगीत और आंदोलन शैलियों में कई सांस्कृतिक अंतरों के कारण अधिक उचित रूप से अफ्रीकी नृत्य। इन नृत्यों को उप-सहारा अफ्रीकी संगीत परंपराओं और ताल की बंटू खेती के साथ निकट संबंध में देखा जाना चाहिए। हर वीडियो को लाखों व्यू मिल रहे हैं।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...