मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी का बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। आज आदमी पार्टी यूथ विंग प्रयागराज ने सुभाष चौराहे पर प्रदेश में बढ़ती मंहगाई के ख़िलाफ़ एक ज़ोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश प्रवक्ता सत्यम राय संघर्ष, प्रदेश सचिव आकाश सिंह ज्वाला व जिला अध्यक्ष संजीव मिश्र की उपस्थित में तमाम पार्टी के कार्यकर्ता आलू व प्याज का अपने अपने गले मे माला पहनकर प्रदेश में खाद्य सामग्री के दामों में भारी वृद्धि के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। 
ज्ञातव्य है कि प्रदेश में किसानों की स्थिति दयनीय हो ही चुकी है, ऊपर से किसानों को मिलने वाली न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना तो प्रदेश के अंदर लग्घी से पानी पिलाने के बराबर हो गया है। आज मध्यमवर्गीय व निम्न वर्गीय परिवार की सब्जियां आसमान के भाव बिक रहे है, जमा खोरी बन्द नही हो रही है। आलू प्याज़ लहसुन अदरक मिर्चा आदि खाने वाली तमाम सब्ज़ियां आम आदमी के लिए प्रदेश में सोना भाव हो चुकी है। दिहाड़ी मजबूरी करने वाले व कम आमदनी वाले लोग कैसे जीवकोपार्जन करेंगे, यह भयावह स्थित है। योगी सरकार इस पर बिल्कुल ध्यान नही दे रही है। प्रदर्शन के दौरान यूथ विंग के प्रदेश प्रवक्ता श्री सत्यम राय संघर्ष ने कहा कि,"भारतीय जनता पार्टी की सरकार में निजी कंपनियों की जमाखोरी को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। जिससे आम जनमानस को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। सरकार इस तानाशाही रवैये में बदलाव नहीं की तो पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी व्यापक प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। वही प्रदेश सचिव आकाश सिंह ज्वाला कहते है कि योगी सरकार होश में आ जाओ, नही तो आलू प्याज़ खाने वाले प्रदेश की जनता आपको 2022 में जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। यूथ विंग के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि आम जनता की परेशानी प्रदेश की परेशानी है। योगी सरकार को ध्यान देने की बहुत जरूरत है। नही तो यही जनता भविष्य में जवाब अवश्य देगी। महंगाई के खिलाफ हुए विरोध प्रर्दशन में जिला अध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ़ अहमद, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सत्यमराय संघर्ष, जिला महासचिव सर्वेश यादव, प्रदेश सचिव आकाश सिंह ज्वाला, जिला महासचिव अल्पसंख्यक सद्दाम हुसैन, प्रदेश सचिव अंजनी कुमार मिश्रा, आप नेता संजय पांडे प्रचण्ड, इशराक हाशमी,प्रदेश सचिव जाबिर रजा, प्रदेश महासचिव अंकित परिहार, प्रवक्ता इमरान खान पामेला, जिला उपाध्यक्ष श्रीमत्ती ललिता अग्रवाल, सानिया मिर्जा, अभिलाषा कौशल, सुनैना आदि सैकड़ों साथी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...