मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

महामारीः 2026 तक रहेगा 'वायरस'

2026 तक रहेगा कोरोना, एक वैज्ञानिक और दूसरा ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी 


नई दिल्ली/ लंदन। महामारी कोरोना को लेकर ब्रिटेन से दो तरह की भविष्यवाणियां देखने को मिली है। एक वैज्ञानिक और दूसरा ज्योतिषीय भविष्यवाणी है। ब्रिटेन की सुप्रसिद्ध ज्योतिषी के अनुसार कोरोना अभी नहीं जाने वाला है। वहीं ब्रिटेन के चीफ साइंटिस्ट का कहना है कि कोरोना वायरस वैक्सीन से भी खत्म नहीं होगा। ये भविष्यवाणियां निश्चित रूप से चिंता पैदा करने वाली हैं। ब्रिटेन की सबसे प्रसिद्ध ज्योतिषी ने कोरोना का मामला सामने आने से करीब एक साल पहले ही महामारी की भविष्यवाणी कर दी थी। और उन्होंने इसके लिए महत्वपूर्ण तारीख भी जारी कर दी थी। अब 56 साल की ज्योतिषी जेसिका एडम्स ने बताया है कि कोरोना महामारी आगे किस तरह चलने वाली है। जेसिका का यह भी कहना है। कि इस साल क्रिसमस के चार दिन पहले चीजें बदल जाएंगी। जेसिका कहती हैं। कि हमलोग फिलहाल बिना युद्ध के ही दूसरे विश्व युद्ध के बाद जैसी स्थिति में हैं। ऐतिहासिक चक्र दोहरा रहा है और हम मध्य में हैं। यह 2026 में खत्म होगा। उन्होंने कहा कि पूरा परिवर्तन होने जा रहा है। सबकुछ बदल जाएगा। डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योतिषी जेसिका एडम्स का कहना है। कि ब्रिटेन में कोरोना अगले साल तक खत्म हो जाएगा। दिलचस्प बात ये है। कि जेसिका ने न सिर्फ कोरोना जैसी महामारी की भविष्यवाणी एक साल पहले कर दी थी। बल्कि महामारी के हिसाब से उन्होंने खुद की जिंदगी भी बदल दी थी। जेसिका एडम्स ने कोरोना की भविष्यवाणी करने के बाद अपने काम का समय आधा कर लिया था। और डायरी से आने वाले दिनों के हर प्रोग्राम कैंसिल कर दिए थे। मार्च में एक खास दोस्त के लिए उन्होंने डिनर पार्टी का प्लान रखा था, जिसे उन्होंने रद्द कर दिया था। जेसिका ने लंदन में अपना घर छोड़ दिया था और तस्मानिया में रहने चली गई थीं। फिलहाल वह तस्मानिया में अकेले ही रह रही हैं। और उनके साथ दो कुत्ते और एक मुर्गी रहती है। कोरोना महामारी शुरू होने से एक साल पहले जेसिका ने यह भी कहा था। कि 10 जनवरी 2020 की तारीख बेहद अहम होगी। बाद में इसी दिन कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हुई थी। हालांकि जब जेसिका ने महामारी की भविष्यवाणी की थी। कि तब ज्यादातर लोगों ने उन्हें नजरअंदाज किया था। या फिर उनकी बातों को फर्जी करार दिया था।
एक ओर जहां दुनियाभर में करीब 150 कोरोना वायरस वैक्सीनों पर काम हो रहा है। टॉप एक्सपर्ट ने इससे जुड़े उम्मीदों को झटका दे दिया है। ब्रिटेन के चीफ साइंटिफिक अडवाइजर सर पैट्रिक वॉलेस का कहना है कि वैक्सीन से कोरोना वायरस को रोका नहीं जा सकता है। उनका कहना है। कि वैक्सीन अगले साल मार्च से पहले नहीं मिलेगी। वॉलेस का कहना है। कि आज तक सिर्फ चिकनपॉक्स ही ऐसी बीमारी रही है। जिसे मिटाया जा सका है। मौसमी बुखार की तरह होगा : वॉलेस का कहना है। कि कोरोना वायरस का इलाज मौसमी बुखार की तरह हो सकता है। उन्होंने कहा है। कि वैक्सीन रिसर्च पहले से काफी बेहतर हो चुकी है। लेकिन अभी ऐसी वैक्सीन तैयार करना जो बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंच सके, मुश्किल है। पैट्रिक ने यह जानकारी संसदीय समिति को दी है। उन्होंने कहा कि इसकी संभावना कम है कि ऐसी वैक्सीन मिल सके जो इन्फेक्शन को पूरी तरह रोक सके। वैक्सीन के होंगे कई फायदे पैट्रिक का कहना है। इस बात की संभावना ज्यादा है। कि बीमारी फैलती रहेगी और कहीं-कहीं आम हो जाएगी। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि वैक्सिनेशन से इन्फेक्शन की संभावना कम होगी और वायरस की वजह सो होने वाली बीमारी की गंभारता और तीव्रता भी कम हो जाएगी। इसके बाद यह आम फ्लू जैसा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में यह साफ हो जाएगा कि क्या कोई वैक्सीन सुरक्षा दे सकती है। और अगर हां। तो कितने वक्त के लिए। सर पैट्रिक ने कहा कि बहुत सारे वैक्सीन कैंडिडेट ने इम्यून रिस्पॉन्स पैदा किया है। लेकिन तीसरे चरण के ट्रायल के बाद ही यह पता चलेगा कि क्या वे इन्फेक्शन रोक सकती हैं। उन्होंने कहा कि इससे यह भी पता चलेगा कि वैक्सीनें कितनी सुरक्षित हैं। और बड़ी आबादी को वैक्सीन कैसे दी जानी है। उन्होंने कहा है कि अगले साल मार्च से पहले वैक्सीन आम लोगों तक पहुंचना मुश्किल है।            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...