शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

माफियाओं को यूके में नहीं घुसने दिया जाएगा

देहरादूनः भ्रष्टाचारियों और माफियाओं को इस राज्य में घुसने नहीं दिया जाएगाः सीएम रावत  


देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर अपना सख्त रुख अख्तियार किया है। मुख्यमंत्री ने डोईवाला में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सरकार जिस दिन से चल रही है। उस दिन से जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। कुछ भ्रष्टाचारी और माफिया पूर्व में भी मुख्यमंत्रियों को अस्थिर करने का काम करते रहे हैं। और उनके खिलाफ भी षड्यंत्र कर रहे हैं। और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिस दिन तक वह कुर्सी में है। उस दिन तक वह इसी सत्य निष्ठा के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारी और माफिया लोगों को राज्य में घुसने नहीं दिया जाएगा और सरकार सत्य के मार्ग पर चल रही है। और सत्य के मार्ग पर ही चलती रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...