शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

लोकतंत्र की हत्या हाथरस की रेप घटना

भानु प्रताप उपाध्याय


सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या हाथरस की घटना 


शामली। समाजवादी पार्टी कार्यलय पर 2अक्टूबर गाँधी जयंती के  उपलक्षय मे कार्यकर्त्ताओ द्वारा जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व मे गाँधी जी की मूर्ति के समक्ष दो घंटे का सत्याग्रह किया। अशोक चौधरी जी ने कहा की भाजपा सरकार की नीति किसान विरोधी रही है, देश की आर्थिक व्यवस्था कमजोर हो गई है। चारों तरफ अपराध बढ़ रहा है।पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मलक ने कहा की हाथरस की घटना लोकतंत्र की हत्या मे गिनी जाएगी। मांगे राम मलिक (विधानसभा अध्यक्ष शामली ) ने भी सत्याग्रह मे मौन धारण रख कर सरकार और प्रशासन की  आलोचना की /रविंद्र प्रधान जोगी ने भी प्रदेश मे आरजकता का महोल बताया. मौन धारण मे श्री शेर सिंह राणा प्रमुख, अनुज जावला, डॉ. अनुज पवार, रवि बालियान, जबरदिन मलिक, सत्यपाल कश्यप, विपिन सैनी, जाकिर राणा, जाबिर राव, शेर मोहम्मद राव, खुशनुद, कपिल राणा आदि सपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...