शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

क्वाडकॉपटर को भारतीय सेना ने मार गिराया

इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर में लगातार अशांति फैलाने और सीमापार से घाटी में हथियारों को पहुंचाने के लिए पाकिस्तान क्वाडकॉप्टर और ड्रोन की मदद ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ये घटना शनिवार सुबह की घटना है। जहां एलओसी पर पाकिस्तानी सेना का क्वाडकॉप्टर मंडरा रहा था। इसी बीच भारतीय सैनिकों ने उसे ढेर कर दिया। दरअसल, पाकिस्तान से अब भारत में अशांति फैलाने के लिए सिर्फ आतंकियों की घुसपैठ ही नहीं की जा रही है। बल्कि ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप भेजी जा रही है। पिछले कुछ समय से सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया हो या दिखाई दिया हो। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटना सामने आ चुकी है।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...