राहुल गांधी ने बताया संसद से क्यों गायब हो गए थे। कृषि क़ानूनों पर चर्चा के दौरान
नई दिल्ली। वायनाड से सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कहा कि मेरी माँ मेडिकल चेकअप के लिए गईं थीं और मेरी बहन प्रियंका उनके साथ नहीं जा सकीं क्योंकि उनके स्टाफ के कुछ लोग कोविड पॉज़िटिव पाए गए थे। मैं अपनी माँ के साथ था। मैं उनका बेटा भी हूँ। और मुझे उनकी देखभाल करनी है। दरअसल राहुल गांधी ने शिरोमणि अकाली दल के उन सवालों पर प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उनसे पूछा जा रहा था। कि जब संसद का मानसून सत्र चल रहा था। तो वह कहां थे। आपको बता दें कि बीते महीने चले संसद सत्र में राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों अनुपस्थित थे। इस दौरान उनकी गैर हाजिरी पर कई कांग्रेस नेताओं ने भी सवाल किए थे। आखिर इस वक्त दोनों नेता कहां चले गए। इसी सत्र में केंद्र की मोदी सरकार तीनों कृषि कानून पास कराए थे। इससे पहले प्रेस वार्ता के दौरान राहुल ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा फार्म बिल की शुरुआत खाद्य सुरक्षा के मौजूदा ढांचे को नष्ट करने का एक तरीका है। और यह पंजाब राज्य को सबसे अधिक प्रभावित करने वाला है। यह हमारे किसानों पर हमला है।
राहुल ने हाथरस यात्रा के दौरान अपने साथ हुए तथाकथित पुलिसिया बर्ताव पर कहा मुझे थोड़ा सा धक्का लग गया तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन पूरे देश को धकेला जा रहा है। काम है। देश की जनता की रक्षा करना। ऐसी सरकार के खिलाफ हम खड़े होंगे तो धक्का लगेगा लाठी लगेगी खा लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.