किसानों के मुद्दों को लेकर मृणालिनी सिंह ने की जीडीए उपाध्यक्ष कंचन शर्मा से मुलाक़ात
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जिले की वेवसिटी में उचित मुआवजा न मिलने के कारण धरने पर बैठे किसानों को इंसाफ दिलाने के लिए स्थानीय सांसद व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा से मुलाकात की और किसानों की परेशानी से उन्हें अवगत करवाया। साथ ही किसानों को भरोसा दिलाया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। आपको बता दें कि वेवसिटी में अधिग्रहीत जमीन का उचित मुआवजा न मिलने के कारण किसान जमीन पर कब्जा देने के लिए तैयार नहीं हैं। जबकि बिल्डर प्रशासन की मदद से जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश करता है। बुधवार को भी बिल्डर ने ऐसा किया। जिस वजह से वहां पर हंगामा हुआ। बृहस्पतिवार को किसान केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह से मिलने के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास गए। जहां केंद्रीय मंत्री की बेटी मृणालिनी सिंह से हुई। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया था कि शुक्रवार को वह जीडीए वीसी से मुलाकात करेंगी। मृणालिनी सिंह ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस प्रकरण में संबंधित बिल्डर से भी वार्तालाप कर समस्या का निस्तारण कराने का प्रयास करेंगी। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है तब तक उनकी जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश न की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.