बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

खूबसूरत दिखने वाली लड़कियां खर्च करती है

अक्सर खूबसूरत दिखने के लड़कियां ब्यूटी पार्लर जाने से लेकर महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन अनचाहे बालों की वजह से आपकी खूबसूरती में कमी आ सकती हैं। शरीर से बालों को हटाने के कई विकल्प हैं लेकिन हमेशा उन विकल्पों के बारे में लोग सोचते हैं जो ज्यादा दिन तक व आसानी से बाल को हटा सकते हों। सामान्यतया वैक्सिंग या थ्रेडिंग से बालों को हटाया जाता है लेकिन दोनों में दर्द होता है। ऐसे में आप चाहे तो पार्लर की लम्बी कतार में खड़ी हो सकती हैं या हमारे द्वारा बताए जा रहे उपाय से मोनातों में अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इस नुस्खें के बारे में।
कई बार आपने सुना होगा कि लोग बताते हैं कि टूथपेस्ट की मदद से भी बालों को हटाया जा सकता है। क्या सच में टूथपेस्ट से बालों को हटाया जा सकता है ? अगर हटाया जा सकता है तो उसका तरीका क्या है ? कुछ इस तरह के सवाल आप भी करते होगे। हम यहां उसी पर बात करेंगे।
बनाने का तरीका


सबसे पहले टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा को एक साथ एक बाउल में अच्छे से मिला लें। ऐसा करते समय इस पेस्ट में थोड़ा सा गुनगुना पानी भी डाल दें।
-अब इस मिश्रण को तब तक अच्छे से मिलाएं जब तक यह ढंग से मिक्स न हो जाए।
इस्तेमाल करने का तरीका
सबसे पहले तो आप इसे गर्दन के आस-पास या कानों के पीछे लगाकर टेस्ट करें कि आपको यह नुकसान तो नहीं करने वाली है। उसके बाद इस पेस्ट को अपने उस जगह लगाएं जहां से आप अनचाहे बाल हटाना चाहते हैं। करीब 15 मिनट बाद इस पेस्ट के सूखने पर अपने हाथ-पैरों को धो लें। ऐसा करने से आपके उस हिस्से पर बाल आना बंद हो जाएंगे। इतना ही नहीं वहां कि त्वचा कोमल और खूबसूरत भी दिखने लगेगी।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...