रविवार, 4 अक्टूबर 2020

खेल से प्यार व नफरत दोनों हैः विराट

जानिए आखिर विराट कोहली ने ऐसा क्यों कहा, ‘मुझे इस खेल से प्यार और नफरत दोनों है।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। आखिरकार विराट कोहली ने अपने आलोचकों कोई करारा जवाब दे ही दिया है बीते शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की इस मैच में युज़वेंद्र चहल भले ही मैन ऑफ द मैच बने लेकिन विराट कोहली ने 53 गेंद में नाबाद 72 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में 7 चौके और 2 सिक्सर लगाए। विराट कोहली कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे और आईपीएल सीजन 13 में यह उनका पहला अर्धशतक है। वह लगातार फ्लॉप हो रहे थे, जिसके चलते आलोचकों के निशाने पर भी लगातार थे, निश्चित तौर पर इस पारी के बाद उन्हें भी काफी राहत मिली होगी। मैच के बाद विराट कोहली ने कहा यह मजेदार और रोमांचक था मैं जोश से कह रहा था कि मुझे इस खेल से प्यार और नफरत दोनों है। खराब फॉर्म होने पर भी अगर टीम अच्छा खेल रही है तो आपको अपनी लय हासिल करने के लिए और समय मिल जाता है। कोहली आगे कहते हैं ये दो अहम अंक हैं, पिछले मैच के बाद उनकी हौसला अफजाई जरूरी थी, दुबई में गर्मी है, लिहाजा वहां से यहां आकर हवा के कारण बेहतर लगा। उन्होंने आगे कहा हमने शुरुआत अच्छी की है और इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। युवा पडिक्कल की जमकर तारीफ।
कप्तान विराट कोहली ने युवा पडिक्कल की जमकर तारीफ की है, चार मैच में तीसरा अर्धशतक जमाने वाले देवदत्त पडिक्कल की तारीफ करते हुए विराट कोहली ने कहा वह वाकई में काफी प्रतिभाशाली हैं उसके शॉट क्लीन होते हैं और उसे खेल की बखूबी समझ है। वहीं युवा पडिक्कल ने विराट कोहली को लेकर कहा है कि कोहली के साथ बल्लेबाजी करना सपना पूरा होने जैसा था। उन्होंने कहा वह मेरी हौसला अफजाई करते रहे मैं थक रहा था लेकिन वह बार-बार हौसला दे रहे थे वह भी जीत के लिए खेलते हैं और मुझे भी वही बता रहे थे। विराट कोहली फॉर्म में आने के बाद राहत महसूस कर रहे होंगे, उनकी टीम भी राहत महसूस कर रही होगी क्योंकि उनकी टीम के लिए विराट कोहली का फॉर्म में रहना बहुत जरूरी था विराट कोहली किस तरह से खिलाड़ी हैं यह उनके आंकड़े बताते हैं कोहली ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं और किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा सकते हैं, विराट कोहली के फॉर्म में आ जाने से, टीम को और मजबूती मिलेगी।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...