कस्बे में डे- नाईट बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
प्रथम स्थान टिकरी टीम द्वितीय स्थान गढी पुख्ता टीम ने प्राप्त किया
भानु प्रताप उपाध्याय
गढीपुखता/ शामली। कसबे मे मौहल्ला चौधारन में डे- नाईट बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया किया है। जिसका अंकुज चौधरी ने फीताकाटर किया। जिसमें 16 टीमो ने प्रतिभाग लिया। जिसमें फाईनल मैंच मे टिकरी टीम ने 2-1 के अंतर से गढी पुख्ता टीम को हराया। बैंडमिटन मैंच की रेफरी मा कवला सिंह ने की। इस दौरान पप्पू चौधरी, सचिन पंवार, कवर तोमर, डा रविंदर, नितिन, अमित, राहुल, गुडडू सैनी, अमरपाल पंवार, मुकेश ,सचिन, देवराज सिंह, सतवीर, अर्जुन तोमर आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.