मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। कंगना रनौत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच एक बार फिर जुबानी बहस छिड़ गई है। इस बार ये लड़ाई ड्रग्स की खेती को लेकर है। दरअसल, सीएम ठाकरे ने रविवार को दशहरा रैली में कंगना के पीओके वाले बयान के संदर्भ में कहा था कि कुछ लोग मुंबई को ड्रग्स का हब कहकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कंगना के होमटाउन हिमाचल प्रदेश की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोगों को ये नहीं पता कि गांजा की खेती आखिर कहां होती है। सीएम के इस बयान के बाद अब कंगना ने उन्हें जवाब दिया है। कंगना ने ट्वीट किया- ‘आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए मुख्यमंत्री जी। पब्लिक सर्वेंट होकर आप इस तरह के तुच्छ झगड़ों में शामिल हो रहे हैं। अपनी ताकत से खुद की बेइज्जती, नुकसान और लोगों को नीचा दिखा रहे हैं। आपको वो कुर्सी शोभा नहीं देती जिस पर बैठकर आप गंदी राजनीति कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.