कुल्लू: जंगल में लगी आग की चपेट में आई महिला, बुजुर्ग पर गिरा पत्थर, दोनों की गई जान
महिला ने आइजीएमसी ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम।
कुल्लू। जिला कुल्लू की सचाणी पंचायत में घास काट रही एक महिला जंगल की आग की चपेट में आ कर झुलस गई। महिला को आइजीएमसी ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया, वहीं पास ही में पत्थर गिरने के कारण एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना बीती शाम की है। जब महिला जंगल में घास काटने गई थी। उस समय अचानक जंगल में आग लग गई और महिला चारों तरफ से आग से घिर गई। उसने बचने की काफी कोशिश की लेकिन झुलस गई। महिला की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे और परिजन तुरंत महिला को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले गए। यहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आइजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन महिला को शिमला ले गए, लेकिन रास्ते में बिलासपुर के पास महिला की मौत हो गई।
इसके बाद महिला को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया जहां पर महिला का पोस्टमार्टम किया गया। महिला की पहचान कमलेश शर्मा पत्नी हरमेश लाल निवासी सचाणी कुल्लू के रूप में हुई है। महिला की मौत पर जिला कुल्लू सहित प्रदेश के पीटीएफ संघ ने भी संवेदना प्रकट की है। एसडीएम कुल्लू डॉक्टर अमित गुलेरिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन की तरफ से महिला के परिजनों को 20 हजार रुपए की फ़ौरी राहत दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मृतक महिला के परिवार को सरकारी राहत मैन्युल के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.