मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

जनता ने मांगा हिसाब, भड़के जेडीयू प्रत्याशी

जनता ने हिसाब मांगा तो भड़के जेडीओ उम्मीदवार बोले- जाओ नहीं चाहिए तुम्हारा वोट


राजन कुमार
रोहतास। सासाराम के वर्तमान विधायक और जदयू प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार को उस समय फजीहत का सामना करना पड़ा जब वे वोट मांगने मुरादाबाद पहुंचे। लोगों ने जब उनसे उनके काम का हिसाब मांगा, तो विधायक जी को गुस्सा आ गया और उन्होंने गुस्से में मतदाताओं से कह दिया-जाओ मुझे नहीं चाहिए तुम्हारा वोट। सासाराम विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी अशोक कुमार का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल अशोक कुमार वोट मांगने जनता के बीच पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान लोग उनके काम का हिसाब मांगने लगें जिससे विधायक जी नाराज हो गए. इतना ही नहीं जनता पर ही चिल्लाते हुए उन्होंने कहा मुझे तुम्हारा वोट नहीं चाहिए लोगों ने उन पर रंगदारी से बात करने का आरोप लगाया तो विधायक जी और गुस्सा हो गए। फिर कहने लगे कि मैं तुम्हारा गुलाम नहीं हूं। जिस पर लोग भी चिल्ला चिल्ली करने लगे। 
बता दें कि सासाराम के जदयू प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार पिछले महीने ही राजद छोड़कर जदयू में आए हैं। जिसके बाद जदयू ने उन्हें टिकट देकर सासाराम से उम्मीदवार बनाया है। हाल ही में राजद छोड़कर एनडीए के पाले में जाने के बाद अचानक टिकट लेकर मैदान में आने से जदयू तथा भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता उन्हें अभी तक हृदय से स्वीकार नहीं कर पाए हैं। इसके बाद आए दिन इस तरह के नोकझोंक देखने को मिलते रहते हैं।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...