गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

जम्मूः स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी

जम्मू। कस्बा अखनूर के हाई सेकेंडरी स्कूल में ब्लॉक दिवस पर 23 विभागों ने अपने अपने स्टाल लगा कर लोगो की परेशानियों को सुना। यहां पर इन विभागों के अधिकारी परेशानियों को सुनने के लिए मौजूद रहे। मौके पर एसडीएम अखनूर गोपाल सिंह ने बताया के यह ब्लॉक दिवस हर बुधवार को इसी तरह चलता रहेगा। यह सरकारी आदेश है। तीन सब डिवीजन जिस में अखनूर, खौड और चौकीचोरा शामिल है, में अधिकारी मौजूद रहेंगे। जनता यहां पर आकर अपनी परेशानियों को बता सकती हैं व मौके पर ही हल पा सकती है। इस समय डोमिसाइल तहसीलदार मौके पर ही जांच करके प्रमाणपत्र दे रहे हैं। हर सप्ताह ऐसे ही ब्लॉक दिवस कैंप लगा करेगा। इस मौके पर एसडीएम खौड अनील ठाकुर, एसडीएम चौकीचोरा चंद किशोर, तहसीलदार सरेंद्र सिंह, शिवानी व बाढ़ नियंत्रण विभाग, सिचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...