रविवार, 25 अक्टूबर 2020

'जल-निकासी' की समस्या का होगा समाधान

शहर के तमाम बाजारों में जल निकासी की समस्या का होगा स्थाई समाधान


निर्माण कार्य में व्यापारियों के सहयोग के लिए महापौर ने जताया आभार


ऋषिकेश। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के तमाम बाजारों में जल निकासी की समस्या का स्थाई समाधान कराने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा इन दिनों बाजारों में नालियों पर जाल लगाए जाने का कार्य जोर-शोर से कराया जा रहा है। इससे पूर्व निगम प्रशासन की ओर से नालियों में बरसाती पानी की निकासी के लिए जर्जर पाइपों को भी बदल कर नई पाईप लाइन भी डाली गई हैं। उक्त तमाम कार्यों का निरीक्षण करने आज दोपहर नगर निगम महापौर निगम अधिकारियों व पार्षदों के साथ क्षेत्र बाजार पहुंची, जहां उन्होंने कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। विजयदशमी के सरकारी अवकाश के बावजूद नगर निगम महापौर उक्त निर्माण कार्य का जायजा लेने पूरे लाव लश्कर के साथ क्षेत्र बाजार पहुंची, जहां उन्होंने व्यापारियों को पर्व की बधाई देने के साथ ही जाल लगाने के निर्माण कार्य में निगम को किए गए सहयोग के लिए उनका आभार जताया। इस दौरान महापौर ने बताया कि, शहर के तमाम बाजारों में जल निकासी की समस्या का स्थाई समाधान कराने के लिए जहां जर्जर पाइप लाइनों को बदला जा रहा है, वहीं जाल लगाकर दुकानों की सुंदरता के लिए टाईले भी लगवाई जा रही है।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...