सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

इस्लामिक आतंकियों को नागरिकों का संदेश

हम किसी से नहीं डरते” – अध्यापक की हत्या के बाद फ्रांस में इस्लामिक आतंकियों को नागरिकों का संदेश


पेरिस। फ्रांस में पेरिस और अन्य शहरों में नागरिकों ने इस्लामिक आतंकवादियों को संदेश देने के लिए रैली निकाली। पैगंबर मुहम्मद का कार्टून दिखाने के कारण एक शिक्षक की हत्या के बाद दिवंगत शिक्षक के परिवार के साथ एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से आयोजित इन रैलियों में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्लेस डे ला रिपुब्लिक पर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने घोषणा करते हुए अलग-अलग पोस्टर लगाए जिन पर अध्यापक सैमुअल पैटी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा हुआ था कि  “विचार के अधिनायकवाद के लिए नहीं और “मैं एक शिक्षक हूं। पेरिस में आयोजित एक रैली में भाग लेते हुए फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने एक ट्वीट कर कहा “आप हमें नहीं दारा सकते। हम चिंतित हैं पर डरे हुए नहीं है। आप हमें विभाजित नहीं करेंगे। हम फ्रांस हैं!”  रैली में कैस्टेक्स के साथ शिक्षा मंत्री जीन-मिशेल ब्लैंकेर, पेरिस के महापौर ऐनी हिडाल्गो और जूनियर आंतरिक मंत्री मार्लेन शियप्पा भी थे जिन्होंने कहा कि वह “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के धर्मनिरपेक्षता के शिक्षकों के समर्थन में” थीं। अन्य प्रमुख दलों के राजनेताओं ने भी भाग लिया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच  “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, सिखाने की स्वतंत्रता” जैसे नारे लग रहे थे।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

दूध और मखाना एक साथ उबालकर पिएं, फायदे

दूध और मखाना एक साथ उबालकर पिएं, फायदे  सरस्वती उपाध्याय  दूध और मखाना दोनों ही पोषण से भरपूर होते हैं। जब इन्हें एक साथ उबालकर पिया जाएं, त...