आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस के सामने होगी, राजस्थान रॉयल्स की चुनौती, क्या टूट पाएगा राजस्थान रॉयल्स के हार का सिलसिला।
नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 13 में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा मैच। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आबूधाबी में होगा मुकाबला। भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और इस मैच में जहां मुंबई इंडियंस की टीम अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले दो मैच में हार के बाद फिर से जीत के ट्रैक पर वापस आना चाहेगी। मुंबई इंडियंस की टीम जहां अपना पिछला मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में मैदान पर उतर रही है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार दो मैच हारकर मैदान पर उतरेगी, ऐसे में मुंबई इंडियंस का कॉन्फिडेंस लेवल काफी हाई होगा जबकि राजस्थान रॉयल्स किसी भी कीमत पर इस मैच में जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी। इस बीच हालांकि राजस्थान रॉयल्स के लिए थोड़ी कॉन्फिडेंस देने वाली बात ये है कि साल 2018 से इस लीग में वापसी करने के बाद से मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए सभी चार मैचों में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत दर्ज की है।
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों पर नजर डालें तो सभी बल्लेबाज फॉर्म में नजर आ रहे हैं चाहे फिर रोहित शर्मा की बात की जाए युवा इशान किशन की बात की जाए क्विंटन डी कॉक की बात की जाए या फिर मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पंड्या कीरोन पोलार्ड क्रुणाल पांड्या यह सभी बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को अच्छी तैयारी के साथ मैदान पर उतरना होगा हालांकि राजस्थान रॉयल्स के बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं जो उनके सबसे बड़े ट्रंप कार्ड खिलाड़ी बेन स्टोक्स हैं, वो अभी क्वॉरेंटाइन में ही है।
पिच और मौसम। पिच की बात करें तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में आबूधाबी का शेख जायेद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है, साइज के हिसाब से ये ग्राउंड भी काफी बड़ा है लेकिन यहां दुबई की तरह तेज गेंदबाजों को मदद नहीं मिलेगी। यहां भी बात मौसम की करें तो वहां का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा तो वही ओस की भूमिका इस मैच में भी अहम हो सकती है। मौजूदा सीजन में दोनों टीम।
मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच मैचों में तीन जीत दर्ज किए हैं दो हार मिली है और पॉइंट टेबल में अभी ये टीम दूसरे पोजीशन पर बरकरार है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो सीजन के शुरुआत में तो इस टीम ने बैक टू बैक दो मैच जीते कमाल का खेल दिखाया, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ की बल्लेबाजी, राहुल तेवतिया के एक ओवर में लगाए गए 5 सिक्सर और ज्योफ्रा आर्चर की गेंदबाजी और आखिरी में उनकी हिटिंग काफी सुर्खियों में रही, लेकिन पिछले दो मैच से इस टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है और दोनों ही मैच में संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चार मैच खेले हैं दो जीत दर्ज किए हैं, दोनों शुरुआती मैच जीते थे तो वहीं दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है इसके साथ ही पॉइंट टेबल में राजस्थान रॉयल्स की टीम पांचवें नंबर पर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.