इंदिरापुरम में ज्वेलर्स की दुकान में बदमाशों ने लूटी लाखों की ज्वेलरी
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में आए दिन बदमाश किसी न किसी घटना को अंजाम देकर मौके से आसानी से फरार हो जाते हैं। जिसमें पुलिस लाख कोशिशों के बावजूद बदमाशों पर लगाम लगाने में असमर्थ दिखाई दे रही है। ऐसा ही एक ताज़ा मामला सामने आया है। जिसमें दुर्गा ज्वैलरी नामक ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दे बदमाश आसानी से फरार हो गए।
आपको बता दें कि यह मामला न्याय खंड का है जहां पर हथियारबंद बदमाशो ने दुर्गा ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया और लाखों के सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना इंदिरापुरम पुलिस पास में लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर बदमाशों की तलाश करने की बात कह रही है। वहीं एसपी सिटी ने बताया कि तीन से चार बदमाश ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में आए और दुकानदार को डरा धमका कर डेढ़ सौ ग्राम सोना और कुछ किलो चांदी लेकर फरार हो गए वही एसपी सिटी ने बताया कि हमने कुछ टीमें बनाकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए रवाना कर दी है और बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.