रविवार, 18 अक्टूबर 2020

हैदराबाद में बारिश का टूटा कहर, 50 की मौत

हैदराबाद। देश के दक्षिणी हिस्‍से में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र में भारी बारिश के कारण हालात चिंताजनक हैं। कृषि भूमि को नुकसान हुआ है। फसलें बर्बाद हो गईं। हैदराबाद में तो सड़कों पर नदियों जैसा पानी भरा है। इसमें वाहन भी बह रहे हैं। इस जल प्रलय में लोगों की मौत भी हो रही है। हैदराबाद में शनिवार रात को फिर मूसलाधार बारिश हुई है। इससे सड़कों पर जल सैलाब आ गया है। अब तक शहर में 50 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं पूर्वी भारत में बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में दुर्गा पूजा के दौरान वर्षा होने की संभावना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग  अमित शर्मा  चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को दिल्ली के पूर्...