सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी किंग्स इलेवन पंजाब की चुनौती, क्या आज क्रिस गेल उतरेंगे मैदान पर।
चैन्नई। आईपीएल सीजन 13 में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है, मुकाबला दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। दोंनों ही टीमों को पिछले मैचेस में हार का सामना करना पड़ा है, इसलिए दोनों ही टीम जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेंगी। किंग्स इलेवन पंजाब को जीत की तलाश।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पर सबकी नजर रहने वाली है क्योंकि इस टीम के हेड कोच अनिल कुंबले हैं तो वहीं कप्तान लोकेश राहुल है और इस टीम में भी धुरंधर खिलाड़ी हैं और इस टीम के बल्लेबाज भी जबरदस्त फॉर्म में हैं फिर भी टीम को शिकस्त मिल रही है,पंजाब की टीम ने मौजूदा सीजन में 5 मैच खेल लिए हैं महज एक मैच में ही टीम को जीत मिली है जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु को इस टीम ने 97 रन से हराया था, इसके बाद यह टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है, लगातार तीन मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ चुका है। सीजन के पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने जबर्दस्त खेल दिखाया था। हालांकि इस मैच में भी टीम को सुपर ओवर में शिकस्त मिली थी, और अब तो आज के मुकाबले में लगातार तीन हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मैदान पर उतरने वाली है।
पॉइंट टेबल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अभी आखिरी पोजीशन पर है किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अब तक अपनी प्लेइंग इलेवन में क्रिस गेल जैसे धुरंधर खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है।
जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेंगे सनराइजर्स।
बात सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मौजूदा सीजन में अब तक पांच मैच खेले हैं दो में जीत मिली है 3 में हार मिली है, और पॉइंट टेबल में अभी यह टीम छठे पोजीशन पर काबिज है, टूर्नामेंट में इस टीम के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराया था हालांकि इस टीम ने जो दो जीत दर्ज की है उसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक जीत मिली है वहीं एक जीत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली थी और उससे पहले शुरुआती दो मैच में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
मतलब साफ है कि अब तक आईपीएल सीजन 13 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम विनिंग प्लेइंग इलेवन की तलाश अपनी पूरी नहीं कर सकी है मतलब साफ है मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच दिलचस्प होने वाला है दोनों ही टीमों के लिए जीत जरूरी है ऐसे में अब देखना यह होगा कि आज जब किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने सामने होंगी तो जीत किसकी होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.