संदीप मिश्र
बरेली। हाथरस की घटना को लेकर सोमवार को सफाई कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इसके कारण तीन दिनों का कूड़ा मंगलवार को उठेगा। ऐसी परिस्थिति में शहरवासियों को भी सजग रहना होगा। कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे घर के पास, सड़क, नाली में गंदगी अधिक हो। विभाग का मानना है कि अब इन दिनों का कूड़ा करीब एक हजार मीट्रिक टन से अधिक होगा जिसे एक दिन में उठाना संभव नहीं होगा।
शहर के 80 वार्डों में करीब 10 लाख की आबादी रहती है। वहीं, 1.42 लाख भवन आवासीय व कामर्शियल हैं। जहां से प्रतिदिन करीब 450 से 500 मीट्रिक टन कूड़ा प्रति दिन निकलता है। शहर की सफाई व्यवस्था की कमान 2487 सफाई कर्मचारियों के हाथ में है। नगर निगम की 210 कूड़ा गाड़ियां कूड़ा डंपिंग ग्रााउंड तक पहुंचाती हैं जबकि सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने, नाले की सफाई और सड़कों को साफ करते हैं। साथ ही सामुदायिक शौचालयों को भी साफ-सुथरा रखने का दायित्व भी इनके कंधे पर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.