शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

हापुड़ः विकास कार्यों की जांच को आईं टीम

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 


गढ़मुक्तेश्वर विकास कार्यों की जांच को पहुंची अधिकारियों की टीम


हापुड़/ गढ़मुक्तेश्वर। गढ़मुक्तेश्वर के गांव वैट में विकास कार्यों की जांच को लेकर सरगर्मी बढ़ीं। आपको बता दें पंचायत की पंचवर्षीय योजना के अंतिम वर्ष में गांवों में प्रधान‌ द्वारा कराये गये विकास कार्यों में धांधली दिखनी शुरू हो जाती है। ऐसा ही मामला गढमुक्तेश्वर के‌ वैट में कृषि अधिकारी जांच अधिकारी के रूप में पहुंचे।जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। ग्राम प्रधान शमीम बैगम द्वारा कराये गये विकास कार्यों में ग्रामीण इस्तकार और निहायत अली ने अपील दाखिल कर विकास कार्यों की जांच कराने की मांग की। जिसके चलते वैट में जांच अधिकारियों की टीम ने वैट में शुक्रवार को पहुंचकर भौतिक जांच की जिसके बाद रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित कर दी जायेेेगी। वहीं गढमुक्तेश्वर के अल्लीपर में भी शुक्रवार को चौथी बार ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जांच के लिए उद्यान विभाग के अधिकारी अल्लीपर पहुंचे। जांच टीम के पड़ताल शुरू होने पर अल्लीपुर में उस समय गहमागहमी हो गयी जब प्रधान पक्ष ने कहा कि शिकायत कर्ता ही अपना पक्ष रखेंगे दूसरा कोई नहीं बोलेगा। इस पर हुई गहमागहमी के चलते पुलिस टीम ने सबको खदेड़ते हुये दोनों पक्षों की रजामंदी से शिकायत कर्ता और प्रधान मौजूद रहेंगे।
जिसके बाद जांच अधिकारियों ने रास्तों पर फीता डालकर जांच शुरू कर दी और देर शाम तक भौतिक जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दी जायेगी कर इतिश्री हो गयी।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...