उत्तराखंडः यहां आदमखोर गुलदार ने 24 घंटे के अंदर दूसरी घटना को दिया अंजाम, अब 12वीं की छात्रा को मार डाला
देहरादून। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखल कांडा ब्लॉक में 24 घंटे के अंदर आदमखोर गुलदार ने दो मासूम जिंदगीयों को खत्म कर दिया। आदमखोर गुलदार के हमले में पहले सातवीं की छात्रा नेहा और 24 घंटे के अंदर 12वीं की छात्रा चंपा को अपना निवाला बना लिया इस घटना से जहां पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, तो गांव में शोक की लहर और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक कूकना गांव में 18 वर्ष की चंपा पुत्री प्रकाश अपने घर से कुछ दूरी में घास काट रही थी। इसी दौरान घात लगाए आदमखोर तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और घसीट कर ले गया, चंपा की चीखने की आवाज सुनते ही परिजनों ने हो-हल्ला किया लेकिन आदमखोर उसे घसीटते हुआ जंगल की तरफ ले गया जब ग्रामीणों ने ढूंढ खोज की तो 2 घंटे बाद घने जंगल में क्षत-विक्षत हालत में चंपा का शव मिला। घटना के बाद चंपा की मां भगवती देवी सदमे में आ गई. पिता प्रकाश की तीन बेटियां और एक बेटा है। चंपा दूसरे नंबर की थी। पूरा परिवार रो-रो कर शोक में डूबा हुआ है। उधर गांव में दहशत फैल गई है।24 घंटे में दो घटनाओं को आदमखोर ने अंजाम दिया है। पहले तुषराड़ गांव की सातवीं की छात्रा नेहा को शिकार बनाया और अब 12वीं की छात्रा चंपा को मार डाला लिहाजा ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश पनप रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.