शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

'गूगल पे' यूज करने वाले सावधान हो

गूगल पे यूज करने वाले हो जाएं सावधान


"फौजी के नामों को किया जा रहा हैं बदनाम"


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। थाना कैंट के अंतर्गत राजापुर के वी.के. शुक्ला पेशे से जिला दीवानी कचहरी में अधिवक्ता है, साथ ही साथ जागरण का भी कार्यक्रम करते हैं। व्हाट्सएप पर एक फर्जी नंबर 8402096124 साहिल कुमार इंडियन आर्मी के नाम पर इस नंबर पर अधिवक्ता के पास मैसेज आया। मां भगवती जागरण बुक कराने का जनपद मुरादाबाद से कहां पैसे की चिंता मत करिए। आप अपना गूगल पे, फोन पे यूज कर रहे हो तो बताइए मैं पैसा उसी में डाल दूं। जब अधिवक्ता ने अपना गूगल पे बताया तो उसने एक लिंक भेजा और कहा कि इस पर लिंक को क्लिक करते ही गूगल पे पर पासवर्ड मांगने लगा तो अधिवक्ता को उस पर शक हुआ तो अधिवक्ता ने उसे कॉल कर। उससे कहा कि मैं पासवर्ड क्यों बताऊं ? क्योंकि वह पर्सनली हमारे लिए होता है, तो उसने कहा कि मैं पैसा कैसे भेजूं ? अधिवक्ता ने उसे कहा कि तुम झूठ बोल रहे हो तुम फौजी नहीं हो। वह अधिवक्ता की बातों को समझ गया और उन्हें अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए फोन काटा। अधिवक्ता की चालाकी ने उनके अकाउंट को साफ होने से बचा लिया। इन अपराधियों का एक गिरोह चलता है। जो लोगों को फसाना और उनके अकाउंट को साफ कर देना, यह कारनामा चल रहा है। पुलिस विभाग, सोशल मीडिया, क्राइम सेल, इस पर ध्यान नहीं दे रही है, ऐसे कई पीड़ित हैं। जिनके साथ ऐसी वारदात हो गई है। कृपया सभी लोगों से निवेदन है।कि गूगल पे, फोन पे यूज करने वाले सावधान हो जाएं ऐसे मैसेज और फोन आने पर अपने आप को सुरक्षित रखें और यह जानकारी अपने परिवार और बच्चों को भी बताएं।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...