कुख्यात गौ-तस्कर 25,000, का इनामी टॉप-10 अपराधी अरमान घायलावस्था में अपने साथी अब्बू तलहा सहित गिरफ्तार
कब्जे से अवैध असलहा कारतूस गौकशी करने के औजार व एक जीवित बछड़ा आदि बरामद
रिशू कुमार
बुलन्दशहर। गुलावठी बीती रात्रि में प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी की जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुलावठी क्षेत्र के ग्राम बरमदपुर बम्बे के पास बाग में गौकशी की घटना हो रही है इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी मय पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर बदमाशों की घेराबन्दी की गई तो बदमाशों द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य बदमाश को भी कॉम्बिंग कर रात्रि में गिरफ्तार किया गया घायल बदमाश की पहचान अरमान पुत्र नूर ईलाही निवासी मौ0 पीरखाँ कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई तथा दूसरे बदमाश की पहचान अब्बू तलहा पुत्र करीमुल्ला निवासी ह्रदयपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ के रूप में हुई है घायल बदमाश अरमान को उपचार हेतु सीएचसी गुलावठी में भर्ती कराया गया है पकड़ा गया बदमाश अरमान शातिर किस्म का कुख्यात गौकश है तथा जनपद बुलन्दशहर का टॉप-10 अपराधी भी है जो थाना गुलावठी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 345/20 धारा 307/414 भादवि में 11/06/2020 से लगातार वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर बुलन्दशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था अभियुक्त अरमान के विरुद्ध जनपद बुलन्दशहर व हापुड़ के विभिन्न थानों पर गौकशी हत्या के प्रयास आदि संगीन अपराधों के आठ अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्त अब्बू तलहा के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अरमान पुत्र नुर ईलाही निवासी मौ0 पीर खां कस्बा व थाना गुलावठी बुलन्दशहर अब्बू तलहा पुत्र करीमुल्ला निवासी ह्रदयपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ बरामदगी एक तमंचा 315 बोर चार जिंदा व एक खोखा कारतूस एक छुरी गौकशी करने के उपकरण एक जीवित बछड़ा अभियुक्त अरमान का आपराधिक इतिहास मुअसं-125/09 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ मुअसं-005/11 धारा 4/25ए शस्त्र अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर मुअसं-292/17 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर मुअसं-704/17 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर मुअसं-126/18 धारा 3/25ए शस्त्र अधी0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर मुअसं-213/19 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर मुअसं-125/20 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ मुअसं-345/20 धारा 307/414 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.