अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
उधम सिंह करनावल थाना सरुरपुर गैंग का शर्प शुटर अपराधी गिरफ्तार, एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज।
हापुड़। उत्तर प्रदेश-जनपद हापुड़ की थाना हाफिजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। चेकिंग के दौरान उधम सिंह गैंग के लिए काम करनेवाले आशु चड्डा उर्फ मोन्टी बदमाश को गिरफ्तार किया। बदमाश के कब्जे से एक नाजायज पिस्टल 7.65 बोर 3जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद।जनपद की थाना हाफिजपुर पुलिस ने किया खुलासा। गिरफ्तार किए गए बदमाश ने कबूला 307- 10 धारा 302 मैं थाना हाफिजपुर से भेजा गया था जेल। जहां पर बदमाश का संपर्क उधम सिंह गैंग से हो गया और गैंग के लिए काम करने लगा और पैसों के लिए लूट व हत्या करने लगा वह लगातार अपराध करता रहा बदमाश ने बताया हम लूट करने के इरादे से आए थे लेकिन पकड़े गये बरामद से अवैध असलाह के बारे में पूछा गया तो बताया मौके से भागे गए दूसरे बदमाश राजू द्वारा उपलब्ध कराया गया था। फरार अभियुक्त का नाम राजू और वह किठौर जनपद मेरठ का बताया राजू से मेरी मुलाकात जेल में हुई थी अब हम दोनों लूट के इरादे से आए थे। अभियुक्त आशु चड्डा उर्फ मोंटी का आपराधिक इतिहास एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे है दर्ज।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.