मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

गाजियाबादः कोविड़ टेस्ट का आंकड़ा 4 लाख

गाज़ियाबाद में कोविड टेस्ट का आंकड़ा 4 लाख पार, बढ़ाएँगे आरटी पीसीआर टेस्ट की संख्या


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाज़ियाबाद में जिला स्वास्थ्य विभाग ने 4 लाख सार्स-कोव-2 का आंकड़ा पार कर लिया है। यही वह टेस्ट है जिसके माध्यम से कोरोना वायरस पकड़ में आता है। स्वास्थ्य विभाग को चार लाख टेस्टों का यह प्रथम चरण पूरा करने में केवल 23 दिनों का समय लगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है।कि आने वाले दिनों में आरटी पीसीआर टेस्ट की संख्या में तेजी आएगी। प्रदेश शासन की ओर से कहा गया है। कि आने वाले दिनों में एंटीजन टेस्ट में कमी लाई जाए और आरटी पीसीआर टेस्टों पर ही ध्यान केन्द्रित किया जाए। आदेश के अनुसार जिले को प्रतिदिन 2,000 एंटीजन टेस्ट का टार्गेट मिला है।
आपको बता दें कि गाज़ियाबाद में पहले कोविड संक्रमित की पहचान 5 मार्च 2020 को हुई थी। उसके बाद 25 जून तक जिले में केवल आरटी पीसीआर टेस्ट ही कराए जा रहे थे। उसके बाद केंद्र और राज्य सरकार की सिफ़ारिश पर गाज़ियाबाद में भी एंटीजन टेस्ट शुरू हो गए थे। जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पहले 147 दिनों में (5 मार्च से 30 जुलाई तक) गाज़ियाबाद जनपद में कुल 1 लाख टेस्ट कराए गए। अगले एक लाख टेस्ट पूरे करने में स्वास्थ्य विभाग को केवल 33 दिनों का समय लगा।  उसके बाद एंटीजन किट्स से टेस्ट होने लगे और 1 लाख टेस्ट पूरे करने में विभाग को 27-28 दिनों का समय लगा। इस अवधि में एंटीजन टेस्ट्स की संख्या लगभग 60 प्रतिशत रही।
एक लाख टेस्ट्स का अंतिम दौर पूरा करने में गाज़ियाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग को केवल 23 दिनों का ही समय लगा।  जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि हमने जिले में 29 सितंबर से 21 अक्तूबर के बीच 1 लाख टेस्ट कराए। उन्होंने कहा कि रेपिड टेस्ट्स की वजह से हमें ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने में सहायता मिली। रेपिड टेस्ट्स की वजह से ही हम ज्यादा प्रभावी तरीके से कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उनका इलाज शुरू करने या आइसोलेट करने में सफल हो पाए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि शुरुआती चरणों में हम हर दिन 2000-2500 टेस्ट कर रहे थे। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने काम में तेज़ी लाते हुए प्रतिदिन 4-5 हज़ार टेस्ट करने शुरू कर दिए।  इस काम में हमें जिले की कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी मदद की।  सितम के अंतिम सप्ताह में तो हमने 6 हज़ार टेस्ट किए जोकि जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए एक बड़ी उपलब्धि है।
जिलाधिकारी ने बताया कि भविष्य में हम अपना ध्यान टेस्टों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ कांटैक्ट ट्रेसिंग पर ही केन्द्रित रखेंगे। अभी हम हर केस में 15 कांटैक्ट टेस्ट कर रहे हैं। आने वाले समय में हो सकता है। कि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आए मगर टेस्ट्स की संख्या में कोई कमी नहीं आएगी। ऐसा टेस्ट पोजिटिविटी रेट में गिरावट के कारण होगा।
जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में सबसे अधिक टेस्ट 5 अक्तूबर को किए थे। इस दिन गाज़ियाबाद जनपद में कुल 6,042 टेस्ट किए गए थे। जोकि जिले के लिए एक नया रेकॉर्ड है। जिला स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि अब हमें हर दिन 3,100 टेस्ट का नया टार्गेट मिला है। इनमें से 2000 टेस्ट रेपिड एंटीजन टेस्ट और शेष आरटी पीसीआर के माध्यम से किए जाएंगे। 23 अक्तूबर तक जिले में हर 1 मिलियन व्यक्तियों पर 397 टेस्ट कराए गए हैं। जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन हर एक लाख व्यक्तियों पर 140 टेस्ट का सुझाव दे रहा है।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...