अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गाज़ियाबाद की मंडियों में सब्जियों के भावों में तेजी आनी शुरू हो गई है। ताज़ा भाव के अनुसार थोक मंडी में प्याज का भाव 80 रुपए प्रति किलो पहुँच गया है। इसके अलावा शिमला मिर्च भी 100 रुपए के आसपास बिक रही है।टमाटर 50 रुपए और अच्छी क्वालिटी का आलू 45 रुपए किलो हो गया है। खुदरा व्यापारी प्याज 100 रुपए किलो में बेच रहे हैं।दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज 55-60 रुपए किलो बिक रही है। केंद्र सरकार ने प्याज के दामों पर नियंत्रण रखने के लिए आयात नियमों में 15 दिसंबर तक ढील दे दी है। इस निर्णय के बाद नासिक के लासल गाँव स्थित एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी में प्याज के दामों में गिरावट आनी शुरू हो गई है। रिटेल बाज़ार में इसका असर आने में लगभग एक हफ्ते का समय लगेगा। वहीं देश के कुछ भागों में आई बरसात से भी हरी सब्जियों और प्याज के दामों में तेज़ी आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.