मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

गाजियाबाद बना नशे के तस्करों का गढ़

करोड़ का गाँजा बरामद, गाज़ियाबाद बन रहा है। नशे के तस्करों का गढ़।


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जनपद में कवि नगर पुलिस ने केले के पत्ते और गोभी की सब्जी में छिपाकर लाए जा रहे 1 करोड़ रुपये कीमत का गांजे को बरामद करने में सफलता पाई है। यह गाँजा उड़ीसा से गाज़ियाबाद और एनसीआर में खपत के लिए लाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी पकड़ा गया है। जबकि तस्करों के कुछ साथी भागने में कामयाब हो गए। गोभी की सब्जी और केले के पत्तों में छिपा था। गाँजा कवि नगर पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर को उड़ीसा से एक ट्रक के माध्यम से गांजे को गाजियाबाद के लिए रवाना किया गया था। ट्रक के भीतर गांजे को केले के पत्ते और गोभी की सब्जी से छिपाया गया था। तस्करों ने ट्रक को एस्कॉर्ट करने के लिए लग्जरी गाड़ी भी साथ रखी हुई थी। जो ट्रक के आगे-आगे चल रही थी। पुलिस कार्यवाही के बीच इस गाड़ी में बैठे तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए। गाज़ियाबाद बना नशा तस्करों का गढ़ः नशे की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने से यह साफ है। कि गाज़ियाबाद को नशे के सौदागर नशे का बड़ा गढ़ बना चुके हैं। कोरोना काल में हाई सिक्योरिटी के बावजूद यह गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। तस्करों के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं। इससे पहले भी इस तरह की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी हैं। लेकिन सवाल यह है। कि कब इस गंदे तालाब की बड़ी मछली तक पुलिस पहुंच पाएगी।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...