शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

एफआईआर में नहीं है रिपब्लिक टीवी का नाम

एफ़आईआर में नहीं है रिपब्लिक टीवी का नाम, मुंबई पुलिस ने मानी गलती।


मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का जल्दबाज़ी में बयान दिया गया। अब मुंबई पुलिस के लिए ही भारी पड़ रहा है और उसकी दुनिया भर में किरकिरी हो रही है। दरअसल टीआरपी में तथाकथित फर्जीवाड़ा के मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिपब्लिक टीवी का नाम लिया था और कहा था कि पैसे देकर इस चैनल ने अपनी रेटिंग बढ़ाई। हालांकि, हंसा की ओर से जारी कराई गई एफआईआर में रिपब्लिक टीवी नहीं बल्कि इंडिया टुडे चैनल का नाम है। पूरे मामले में किरकिरी के बाद मुंबई पुलिस ने सफाई दी है कि जांच में इंडिया टुडे के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है और आरोपियों ने रिपब्लिक टीवी का ही नाम लिया था।
पूरे मामले में अब मुंबई पुलिस को सफाई देनी पड़ रही है क्योंकि कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिश्नर परमबीर सिंह ने इंडिया टुडे के खिलाफ एफआईआर होने की बात नहीं बताई थी। मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ​मिलिंद भरांबे ने कहा है कि एफआईआर में इंडिया टुडे का नाम है, लेकिन न ही किसी आरोपी ने और न ही गवाह ने इस दावे की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि  आरोपियों और गवाहों ने रिपब्लिक टीवी, फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा का नाम लिया है।’ टेलीविजन रेटिंग एजेंसी बीऐआरसी के लिए बार-ओ मीटर लगाने वाली कंपनी की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कई बार इंडिया टुडे का नाम है। एफआईआर के बाद हंसा के रिलेशनशिप मैनेजर विशाल भंडारी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एफआईआर के मुताबिक, विशाल भंडारी से विनय नामक शख्स ने फर्जी तरीके से इंडिया टुडे की टीआरपी बढ़ाने के लिए संपर्क किया था। मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने गुरुवार को कहा था कि अर्नब गोस्वामी के स्वामित्व वाले रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनल पैसे देकर टीआरपी हासिल कर रहे थे। उन्होंने दावा किया था कि ये चैनल रेटिंग मीटर वाले घरों में 400 से 500 रुपये देकर टीआरपी हासिल कर रहे थे।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...