दोरनापाल और कोन्टा में जियो के नए टॉवर लगाये जायेंगे कवासी लखमा
मनोज सिंह ठाकुर
सुुुकमा। जिले के कोन्टा एंव दोरनापाल मे जियो की घटिया संचार सेवा से परेशान नगरवासियों ने मामले की जानकारी क्षेत्रिय विधायक एंव मंत्री कवासी लखमा को दी मंत्री संचार विभाग के अधिकारियों पर भड़क गए। पुरे मामले पर सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार से चर्चा कर संचार सेवा तत्काल दुरुस्त कराने सम्बंधित कम्पनी के अधिकारियों से चर्चा करने के निर्देश दियें। जिसके बाद कलेक्टर चंदन कुमार से चर्चा मे जियो कम्पनी के अधिकारियों ने कोन्टा एंव दोरनापाल मे जल्द ही नए टॉवर लगाने का आश्वासन दिया। मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कोन्टा क्षेत्र के लोगों को लोग लम्बे समय तक सड़क और बेहतर संचार सेवा मिल पाई है। सड़क को लेकर कवासी लखमा के नेतृत्व मे कांग्रेस ने लम्बी लड़ाई लड़ी तब जाकर कोन्टा से सुकमा के बीच लोगों के बेहतर सड़क मिली है। इसी तरह संचार की सेवा भी कड़ी लड़ाई के बाद बेहतर हो पाई थी। पर फिर से संचार कम्पनियों की लापरवाही के चलते इस महत्वपूर्ण सुविधा लोगों तक सही तरीके से पहुंच नही पा रही है। जिसे जल्द दुरुस्त कर लेने का आश्वासन संचार कम्पनी द्वारा दिया गया है। वही दोरनापाल और कोन्टा मे नए टॉवर भी कम्पनियों द्वारा लगाया जाएगा जिससे संचार की समस्या दूर होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.