सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

दो मुंह, चार हाथ, दो पैर एक धड़ वाला बच्चा

शाहजहांपुर। नगर के सत्यानंद अस्पताल में एक महिला ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया है। जिसे डाक्टर भी देखकर चकित रह गये कि ऐसे आधुनिक जमाने में ऐसे बच्चे का जन्म होना मेडिकल सांइस को सोचने पर बिवस होना पड रहा है। लेकिन ईश्वर जो चाहे वह करता है और वही होता है। उसके सामने सभी विज्ञानिक और विज्ञान फेल है। दर असल मामला एक ऐसा सामने आया है कि एक महिला के प्रसव पीडा होने पर उसे शाहजहाँपुर के सत्यानन्द अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उसने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया। जिसके दो मुंह चार हाथ दो पैर एक धड है। जिसे डा० भी देखकर चकित रह गये है। दो सिर दो मुँह चार हाथ दो पैर एक धड वाले बच्चे के जन्म की सूचना अस्पलाल वालों व वहाँ भर्ती मरीजों के तीमार दारों को लगी तो बच्चे को देखने के लिये भीड लग गयी। यह खबर जब अन्य लोगों को मिली तो बच्चे को देखने के लिए उत्सुक लोगों का अस्पताल में आना जाना शुरू हो गया तथा देखने वालों का ताता लगा हुआ है। जिला हरदोई के गांव धुसेपुर थाना बेहटा गोकुल निवासी यासीन पत्नी शाहीन बेगम उम्र लगभग 25 वर्ष को कल समय लगभग शाम 9:00 बजे सत्यानंद अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसकी आज सुबह डिलीवरी हुई जिसमें महिला ने दो मुंह चार हाथ दो पैर एक धड के स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। ईश्वर का करिश्मा एक अनोखे बच्चे को देखने के लिए लोगो का अस्पताल में जमावाडा लग गया। बच्चे की साँसे भी सही चल रहीं हैं तथा स्वस्थ भी दिखाई दे रहा है। 


गुल मोहम्मद               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...