अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के मोर्चे पर शनिवार को आम आदमी को राहत मिली है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। पेट्रोल के भाव में 25 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं आज 15वें दिन भी डीजल के दाम स्थिर रहे। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 81.06 रुपये है जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 70.46 रुपये है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत शनिवार को बिना किसी बदलाव के क्रमश: 70.46 रुपये, 73.99 रुपये, 76.86 रुपये और 75.95 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव भी क्रमश: 81.06 रुपये, 82.59 रुपये, 87.74 रुपये और 84.14 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.