चीन संवेदनशील निर्यात को प्रतिबंधित करने के लिए लाया नया कानून, अमेरिका से बढ़ेगी खटास।
बीजिंग। चीन ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील निर्यात को प्रतिबंधित करने के लिए एक नया कानून पारित किया है। जिससे बीजिंग को अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की इजाजत मिल गई है। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच व्यापार और प्रौद्योगिकी को लेकर तनाव चल रहा है। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्टैंडिंग कमेटी द्वारा पारित यह कानून 1 दिसंबर से चीन की सभी कंपनियों पर लागू होगा।
नए कानून के तहत चीन उन देशों या क्षेत्रों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर सकता है। जो निर्यात नियंत्रण का दुरुपयोग करते हैं। और उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा तथा हितों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। कानून के तहत निर्यात नियंत्रण नागरिक, सैन्य और परमाणु उत्पादों, साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित वस्तुओं प्रौद्योगिकियों और सेवाओं पर लागू होगा। कानून के अनुसार नियंत्रित वस्तुओं की सूची संबंधित विभागों के साथ मिलकर जल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.