साइबर अपराध चरम सीमा पर, तीन लोगों के खातों से निकले ₹ 1.14 लाख।
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। साइबर अपराधी लोगों को लगातार अपना निशाना बना रहे हैं। और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। इसी क्रम में साइबर अपराधियों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर और छात्र समेत तीन लोगों को अपना निशाना बना डाला। तीनों के खातों से 1.14 लाख रुपए की नकदी निकाल ली।
पहले मामले में कवि नगर में रहने वाले संयम जैन ने बताया कि वह गुड़गांव में स्थित एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उनके दो खाते हैं। इसमें एक खाता राजनगर आरडीसी में स्थित एचडीएफसी बैंक में है। जबकि दूसरा खाता भी नगर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने जहां एचडीएफसी बैंक के खाते से तीन बार में 20 हजार रुपए निकाल लिए। वहीं पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 10 हजार रुपए की नगदी उड़ा दी। मोबाइल पर खातों से रकम निकलने का मैसेज आने पर उन्हें ठगी का पता चला। इसके बाद मामले की जानकारी दोनों बैंकों के अधिकारियों और पुलिस को दी। दूसरे मामले में विजयनगर के शांति नगर में रहने वाला बीए सेकंड ईयर का छात्र राहुल सिंह ने बताया कि उसका खाता जीटी रोड पर स्थित एमएमएच कॉलेज के निकट सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है। खाते से साइबर अपराधियों ने 5 हजार रुपए की नकदी निकाल ली। उसने बताया कि जिस समय नगदी की निकासी हुई उस समय वह मोबाइल पर अपने दोस्त से बात कर रहा था। मोबाइल पर बात खत्म होने पर आया मैसेज चेक किया गया तो खाते से रकम निकलने का पता चला। उधर सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले पंकज कुमार के खाते से भी साइबर अपराधियों ने 79 हजार रुपए की नकदी निकाल ली। मोबाइल पर मैसेज आने पर ठगी का पता चला तो मामले की जानकारी संबंधित बैंक और पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि तीनों मामलों में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.