बिजली के लिए सड़कों पर उतरे लोग, किया रास्ताजाम, पेयजल को भी तरसे लोग परीक्षा स्थगित, छूटे पसीने।
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ सोमवार से बिजली कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। इसका असर शहर सहित पूरे जनपद में बिजली को लेकर हाहाकार मचा है। तमाम छोटे-बड़े इलाकों में बिजली न आने से घरों में पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित है। बिजली कटौती से आक्रोशित लोगों ने देर रात के बाद मंगलवार की सुबह सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। उपकेंद्रों का घेराव व रास्ताजाम भी हो रहा है। व्यवस्था संभालने में पुलिस को मशक्कत भी करनी पड़ रही है। प्रशासनिक अधिकारी आपूर्ति बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं।
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) समेत संघटक कॉलेजों में मंगलवार को होने वाली ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दी गई। यह निर्णय बिजली कर्मचारियों की हड़ताल और कार्य बहिष्कार की वजह से लिया गया है। यह परीक्षा 22 अक्टूबर को कराई जाएगी।
मंगलवार की सुबह झूंसी बिजली उपकेंद्र में कर्मचारियों ने ताला लगा दिया। क्षेत्र में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। वहीं शहर के तेलियरगंज में सोमवार से बिजली की समस्या झेल रहे लोगों का आक्रोश सड़क पर उतरा। मंगलवार की सुबह मुहल्ले के लोगों ने रास्ताजाम कर दिया है। लखनऊ और प्रतापगढ़, फैजाबाद के लिए प्रयागराज से यह प्रमुख मार्ग है। इसलिए काफी दूर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। बेनीगंज, भावापुर के कई इलाकों में सुबह से बिजली गुल है। इससे बीएसएनएल के टावर से नेटवर्क भी बाधित है। तो वहीं मीरापुर क्षेत्र में सोमवार की शाम से बिजली नहीं है। झूंसी में भी बिजली कटौती को लेकर दोपहर में लोगों ने रास्जाजाम कर दिया। नैनी में भी लोग सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.