गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

बिहार में भाजपा को 3 दिन में 3 झटके मिलेंं

बिहार में तीन दिन में भाजपा को लगातार तीन झटके


 अविनाश श्रीवास्तव


पटना। बिहार विधान सभा चुनावों में पहले चरण का नामांकन खत्म होने से पहले बीजेपी को तीसरा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सासाराम की नोखा विधान सभा सीट से तीन-तीन बार विधायक रहे रामेश्वर चौरसिया ने चिराग पासवान की पार्टी लोजपा का दामन थाम लिया है। चौरसिया से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह और पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी भी लोजपा में शामिल हो चुकी हैं।
चौरसिया पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी और प्रवक्ता भी रह चुके थे। उनके जाने से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। चौरसिया नोखा विधान सभा सीट से लगातार चार बार साल 2000, 2005 (फरवरी और नवंबर) और 2010 में जीत चुके हैं। साल 2015 में राजद की अनीता देवी से वो हार गए थे। इस बार ये सीट जेडीयू के खाते में चली गई है। जेडीयू ने वहां से नागेंद्र चंद्रवंशी को टिकट दिया है।
चौरसिया नीतीश के विरोधी नेता माने जाते रहे हैं। माना जाता है कि इस वजह से उन्हें इस सीट से हाथ धोना पड़ा है। अब वो लोजपा उम्मीदवार के तौर पर नोखा से जेडीयू उम्मीदवार के खिलाफ लड़ेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...