शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

भीषण सड़क हादसे में 9 की मौत, 32 घायल

बस-पिकअप की भीषण टक्कर में नौ की मौत, 32 घायल।


पीलीभीत। पीलीभीत जिले के सेरामऊ उत्तरी क्षेत्र में तड़के राज्य परिवहन निगम की बस और पिकअप वाहन के बीच हुई टक्कर में बस चालक समेत नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 32 घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ से परिवहन निगम की बस पीलीभीत जा रही थी। तड़के तीन बजे सेरामऊ उत्तरी क्षेत्र में बारी बुजिया गांव के पास बस और पिकअप आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गये। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां डक्ट्ररों ने दो महिलाओं और पांच पुरुषों को मृत घोषित कर दिया। जबकि बस चालक और एक बालक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। मृतकों में अभी तक चार की शिनाख्त हुई है, जिसमें एक बहराइच, एक नेपाल और लखनऊ के रहने वाले दम्पति शामिल है। उन्होंने बताया कि बस में सवार अधिकांश लोग पीलीभीत के रहने वाले हैं। सूचना मिलने पर पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश, पूरनपुर सीओ प्रमोद यादव सहित तमाम थाने की फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई व जेसीबी की मशीन की सहायता से बस को सीधा करवाकर घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कराया गया। घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। इधर हादसे में हुई मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं डीएम पुलकित खरे घायलों का हाल चाल लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।
सीएम योगी ने दी आर्थिक सहायता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए दुख व्यक्त किया है। योगी ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। व जिला प्रशासन से फोन पर बात करके घायलों के बेहतर इलाज सहित मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद के निर्देश दिए है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-348, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. रविवार, दिसंबर 01, 2024 3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष,...