काशीपुर में भीषण अग्निकाण्ड 70 दुकानें जलकर खाक करोड़ों का हुआ नुकसान
काशीपुर। उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बीती देर रात अज्ञात कारणों के चलते शहर की पुरानी सब्जी मंडी की दुकानों में आग लग गयी और देखते-देखते इस आग ने करीब 70 से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। हालांकि दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। आग की सूचना पर मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। इस अग्निकाण्ड में अब तक करीबन 4 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात को काशीपुर की पुरानी सब्जी मंडी की एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने आसपास की करीब 70 दुकानों को अपनी चपेट में लेकर खाक कर दिया। इस अग्निकाण्ड के दौरान मची अफरा तफरी में कई लोग गिर कर घायल भी हो गए। बताया जा रहा है कि आग रेडीमेड की एक दुकान से शुरू होकर बहुत तेजी से पूरे बाजार क्षेत्र में फैल गई। सूचना पर जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची तब तक काफी नुकसान हो चुका था। बाजार में छोटी गालियां होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी क्षेत्र के अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाई और दुकानें जल कर राख हो गयी।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दमकल विभाग की टीम काफी देरी से घटनास्थल पर पहुंची तब तक आग ने अधिकतर दुकानों को अपनी चपेट में लिया। उपजिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि आग को बुझाने के लिए आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ी लगाई गई। उन्होंने बताया कि आग से करीब 70 फड़ों को नुकसान हुआ है। इस अग्निकाण्ड में करीब 4 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.