सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

भाजपा शासन में बेटियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं

भारतीय जनता पार्टी सरकार में बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं: मीना शर्मा।


पंकज कपूर


देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने हाथरस उत्तर प्रदेश में मनीषा बाल्मीकि के साथ अमानवीय और क्रूर घटना की घोर शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार मैं बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि हाथरस में हुई यह जघन्य घटना इसका जीता जागता प्रमाण है। प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए इससे पूर्व गांधी पार्क में जन्मी फाउंडेशन उत्तराखंड और उधम सिंह नगर कराटे डू एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा मनीषा बाल्मीकि के साथ हुए अत्याचार और अमानवीय दुर्व्यवहार की निंदा की गई और मोमबत्ती जलाकर गहरा शोक व्यक्त किया गया यहां से सभी लोग कैंडल मार्च निकालते हुए संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति स्थल पहुंचे जहां उन्होंने 2 मिनट का मौन रखकर मनीषा बाल्मीकि को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की इस अवसर पर कांग्रेस नेता अनिल शर्मा मोहम्मद हसन खान कुबेर भारती विशाल शर्मा लक्ष्य दिवाकर अभिषेक सिंह रविंद्र सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...