बेलगाम लाइन मैंन ने सरकार सहित मुख्यमंत्री पर की अभद्र टिप्पणी
विधायक संजय गुप्ता ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
कौशाम्बी। 5 अक्टूबर को स्थाई विद्युत कर्मियों की हड़ताल के होने के चलते विद्युत सप्लाई बंद होने पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका था। जिस पर जिलाधिकारी से संजय कुमार गुप्ता विधायक ने बात कर विद्युत सप्लाई आउटसोर्सिंग के द्वारा चालू कराए जाने की बात कही थी। जिलाधिकारी से बात करने के बाद संजय गुप्ता विधायक के निर्देश पर पुलिस चौकी इंचार्ज मूरतगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज शुक्ला महामंत्री सुनील संजीव चौधरी आदि लोग आउटसोर्सिंग के लाइनमैन से विद्युत लाइन चालू कराने पावर हाउस गए थे। वहां पर तैनात संविदा लाइनमैन उत्तम शुक्ला अनिल पटेल राजेंद्र पटेल आदि ने लाइन चालू करने से रोक दिया जब लोगों ने कहा कि जिलाधिकारी से बात हुई है। लाइन चालू की जाएगी तो विद्युत लाइनमैन ने सरकार से लेकर मुख्यमंत्री के बारे में अभद्र टिप्पणी शुरू कर दी। विधायक संजय गुप्ता ने पत्र के माध्यम से अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड को प्रकरण से अवगत कराते हुए सरकार और मुख्यमंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वाले लाइनमैन के ऊपर कार्यवाही की बात कही है। मुख्यमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले लाइनमैन का जब विवाद बढ़ा तो अवर अभियंता जैनुलाब्दीन अंसारी भी विवाद में कूद पड़े और अपने को पूर्व मंत्री मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार बताते हुए भाजपा महामंत्री संजीव चौधरी को फोन पर धमकी देते हुए कहा कि लाइनमैन के साथ अभद्र व्यवहार किया है तुम्हारी औकात क्या है और मैं भाजपा सपा बसपा किसी पार्टी को नहीं समझता हूं। मैं इन पार्टियों के नेताओं और सरकार को भी देख लूंगा और विद्युत सप्लाई एक सप्ताह के लिए ठप कर दूंगा किसी की औकात नहीं कि वह विद्युत सप्लाई चालू कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.