गाज़ियाबादः बधाई को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में हुई जमकर लड़ाई कई घायल।
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। कविनगर इलाके में किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में कई किन्नर घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाया गया है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। एक पक्ष का आरोप है। कि दूसरे पक्ष के लोग फर्जी किन्नर हैं। जो इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए मारपीट करते हैं। बताया जा रहा है। कि पहले भी इस मामले को लेकर मारपीट हो चुकी है। आरोप लगाया जा रहा है। कि दूसरा पक्ष अपने साथ पिस्टल भी ले कर आया था। घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायल किन्नरों को पहले थाने लाया गया फिर अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल के बाद ही सही वजह साफ हो पाएगा।
मामले में दूसरा पक्ष फिलहाल फरार बताया जा रहा है। वहीं पुलिस दावा कर रही है। कि जल्द मामले में एफआईआर दर्ज करके संबंधित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं किन्नरों ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पुलिस उन्हें समझाने में जुटी हुई है और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.