भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव दुल्लाखेडी में मंगलवार की रात करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए बिजलीघर पर तैनात कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब तीस लाख रुपये का तांबा लूट लिया। बदमाश तांबे को एक वाहन में भरकर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सुबह के समय शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे गांव के कुछ युवकों ने कर्मचारियों को बंधनमुक्त कराकर पुलिस को मामले की जानकारी दी जिससे पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। सीओ थानाभवन व गढीपुख्ता पुलिस भी मौके पर पहुंची, वहीं एसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों से वारदात की जानकारी ली। तीस लाख रुपये की लूट से जहां पुलिस में हडकंप मचा हुआ है, वहीं ग्रामीणों में भी दहशत है। जानकारी के अनुसार जिले में अपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार की रात भी बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए गढीपुख्ता के गांव दुल्लाखेडी स्थित बिजलीघर पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। रात करीब 9 बजे बिजलीघर पर तैनात कर्मचारी महेश निवासी खेडकी थाना गढीपुख्ता व मोनू निवासी कैल शिकारपुर बिजलीघर पर ड्यूटी दे रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति वहां पहुंचा तथा कर्मचारी महेश को किसी काम से बाहर बुलाया, महेश जैसे ही बाहर आया। तभी तीन-चार अन्य बदमाश भी वहां पहुंच गए तथा महेश को तमंचों के बल पर आतंकित करते हुए धक्का देते हुए अंदर ले गए। जहां मौजूद मोनू को भी बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया तथा एक कमरे में बंद कर बाहर का कुंडा लगा दिया तथा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बिजलीघर के प्रांगण में रखी मशीन से करीब तीस लाख रुपये कीमत का काॅपर (तांबा) निकाल लिया और सुबह करीब साढे चार बजे दोनों कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देेते हुए अपने साथ लाए गए वाहन में तांबा लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद दोनों कर्मचारियों ने सडक पर भर्ती के लिए दौड लगा रहे कुछ युवकों को आवाज दी जिसके बाद युवक वहां पहुंचे तथा कमरे का कुंडा खोलकर दोनों कर्मचारियों को बंधन मुक्त कराते हुए गढीपुख्ता पुलिस को मामले की सूचना दी। बिजलीघर पर लूट की सूचना से पुलिस में हडकंप मच गया। थानाध्यक्ष महावीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। वहीं सूचना पर सीओ थानाभवन अमित सक्सेना, विद्युत विभाग के एक्सईएन राजपाल रघुवंशी, एसडीओ अरूण कुमार, जेई सौरभ सक्सेना भी मौके पर पहुंच गए। सीओ ने उच्चाधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया जिस पर एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। वहीं एसपी नित्यानंद राय भी मौके पर पहुंचे तथा दोनों कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली। कर्मचारियों ने बताया कि बदमाशों की संख्या करीब आधा दर्जन थी जिन्होंने आते ही उन्हें हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया। इस संबंध में बिजलीघर के जेई सौरभ सक्सेना ने गढीपुख्ता थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। दूसरी ओर लूट की इस वारदात से ग्रामीणांे में भी दहशत है। करीब आधा दर्जन बदमाशों द्वारा सोमवार की रात गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव दुल्लाखेडी बिजलीघर में घुसकर करीब 30 लाख रुपये कीमत का तांबा लूटने की घटना प्रकाश में आयी है, दोनों कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली गयी है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस की सख्ती के बावजूद भी जिले में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। बदमाश अब बिजलीघरों को अपना निशाना बना रहे हैं। करीब दस दिन पूर्व पुलिसवर्दी धारी बदमाशों ने थानाभवन क्षेत्र के गांव अम्बेहटा याकूबपुर में भी कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब तीस लाख रुपये का तांबा लूट लिया था, अब बदमाशों ने मंगलवार की रात गढीपुख्ता के गांव दुल्लाखेडी स्थित बिजलीघर पर धावा बोलकर तीस लाख रुपये का तांबा लूटकर सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार जनपद पुलिस बदमाशों के खिलाफ ताबडतोड अभियान चला रही है लेकिन इसके बावजूद भी बदमाशों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। बदमाश अब बिजलीघरों को भी अपना निशाना बना रहे है। मंगलवार की रात बदमाशों ने दुल्लाखेडी स्थित बिजलीघर मंें घुसकर वहां ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को बंधक बनाकर तीस लाख रुपये का तांबा लूट लिया और वाहन में भरकर फरार हो गए। बदमाश करीब आठ घंटे तक बिजलीघर में ही मौजूद रहे लेकिन किसी को घटना की जानकारी तक नहीं हुई। यहां तक कि पुलिस की गश्ती गाडी भी इस दौरान बिजलीघर के पास से दो बार गुजरी लेकिन पुलिस को भी लूटपाट की भनक तक नहीं लग सकी। सुबह करीब साढे चार बजे बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी जिससे पुलिस में हडकंप मच गया। वहीं करीब दस दिन पूर्व पुलिसवर्दी धारी बदमाशों ने थानाभवन क्षेत्र के गांव अम्बेहटा याकूबपुर में ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने बिजलीघर पर तैनात एसएसओ रोहताश व मोनू को अपने आपको पुलिसकर्मी बताकर किसी का पता पूछने के बहाने बंधक बनाकर वहां से तीस लाख रुपये का तांबा लूट लिया था तथा एसडीएम में माल भरकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। सीओ थानाभवन अमित सक्सेना, थानाध्यक्ष प्रभाकर कैंतुरा ने भी मामले का जल्द खुलासा करने का दावा किया था लेकिन आज तक भी बदमाशों के संबंध में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है, अब बदमाशों ने दुल्लाखेडी स्थित बिजलीघर पर लूटपाट कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.