अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
अवैध शस्त्र बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़
हापुड़। जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी। उस वक्त हाथ लगी, जब मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। ग्राम शरिफपुर के जंगल में नहर की पटरी के किनारे अवैध हथियार बनाने का कार्य किया जा रहा है।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौका ए वारदात से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस को बड़ी मात्रा में हथियार प्राप्त हुई। थाना सिंभावली पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया और अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 20 देसी तमंचा 315 बोर बने हुए ,06अदद बने तमंचे 315 बोर, एक डिब्बे में नाल लोहा एक डिब्बे में पिन लोहा व 8 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 2 खोखा कारतूस 315 बोर और एक अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्त बाबू पुत्र सहित ग्राम आरिफ पुर श्रावणी थाना बाबूगढ़ तथा दूसरा व्यक्ति जगत सिंह पुत्र सुखबीर सिंह निवासी शरिफपुर थाना सिंभावली जनपद हापुड़ के निवासी गिरफ्तार करने वालों में थाना प्रभारी राहुल चौधरी उपनिरीक्षक बलिंदर सिंह, कॉन्स्टेबल सचिन कुमार,हासिम अली,आदेश बालीयान,आरेन्द्र कुमार, आदि का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.